Ad Code

SCO सम्मेलन 2024, SCO-CHG की 23वीं बैठक /SCO Summit 2024, 23rd meeting of SCO-CHG || BY Nirban PK Sir || In Hindi

     शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन 2024

    SCO Council of Heads of Government (CHG) की 23वीं बैठक


    • शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन का आयोजन 15 में 16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में किया गया|

    • यह शंघाई सहयोग संगठन के दूसरे सर्वोच्च मंच SCO CHG (SCO Council of Heads of Government) की 23वीं बैठक है|

    • शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के अंतगर्त दूसरे सर्वोच्च मंच SCO CHG (SCO Council of Heads of Government की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता परिषद के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ कर रहे हैं|

    • भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 15 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान गए|

    • पाकिस्तान जाने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि “वे दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा करने नहीं, बल्कि SCO का अच्छा सदस्य बनने के लिए जा रहे है| 

    • 9 साल बाद इस्लामाबाद, पाकिस्तान जाने वाले पहले विदेश मंत्री हैं, इससे पहले दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थी| 

    • 25 दिसंबर 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के दौरे पर गए थे| बाद में दोनों देशों के संबंध खराब होने के कारण कोई भी नेता पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं गया| 

    • इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “SCO की मीटिंग में शामिल होने अगर मोदी आते तो ज्यादा अच्छा होता, मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे जल्द मुलाकात करूंगा|”

    • दरअसल पाकिस्तान ने अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी को SCO का निमंत्रण भेजा था, लेकिन दोनों देशों के बीच खराब रिश्ते के चलते विदेश मंत्री जयशंकर इस बैठक में शामिल हुए| 

    • भारत, रूस, चीन समेत 10 देशों के प्रतिनिधि SCO की बैठक में शामिल होंगे| 

    • इस बैठक में चीन, रूस, बेलारूस, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री शामिल होंगे, ईरान के उपराष्ट्रपति और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होगे| 

    • इसमें मंगोलिया के प्रधानमंत्री बतौर पर्यवेक्षक और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे| 

    • SCO सम्मेलन में भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर, चीन के प्रीमियर ली चियांग, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन, ईरान के पहले उप-राष्ट्रपति मोहम्मद रेज़ा अरेफ़, बेलारूस के प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको, कज़ाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्झास बेक्तेनोव, किर्गिस्तान के मंत्रियों के कैबिनेट के अध्यक्ष झापारोव अकीलबेक, ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री कोखिर रसुलजोडा, उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला आरिपोव, मंगोलिया के प्रधानमंत्री ओयूएन-एर्डेने लुव्सन्नम्सराई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, तुर्कमेनिस्तान के मंत्रियों के कैबिनेट के उप-प्रधानमंत्री राशिद मरेदोव, एससीओ सचिवालय के महासचिव झांग मिंग, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (RATS) की कार्यकारी समिति के निदेशक रस्लान मिर्ज़ायेव, और एससीओ व्यापार परिषद के अध्यक्ष आतिफ इकराम शेख शामिल हैं।

    • इस सम्मलेन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद को खत्म करने पर खास तौर पर जोर दिया| 



    शंघाई सहयोग संगठन (SCO)-

    • SCO एक स्थायी अंतर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है| 

    • शंघाई सहयोग संगठन यूरेशिया का राजनीतिक, आर्थिक और सैनिक संगठन है, जिसकी स्थापना 15 जून 2001 में शंघाई में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं ने मिलकर की।

    • स्थापना- 1996 (शंघाई फाइव के रूप में)

    • प्रथम शिखर वार्ता- 1998 में अलमाटी (कजाकिस्तान) में हुई, जिसमें रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान तथा ताजिकिस्तान सम्मिलित हुए|

    • वर्ष 2001 की शंघाई शिखर बैठक में उज़्बेकिस्तान को छठे नए सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया|

    • वर्ष 2001 में संगठन में उज़्बेकिस्तान के शामिल होने के बाद शंघाई फाइव का नाम बदलकर 15 जून 2001 को SCO कर दिया|

    • 7 जुलाई 2002 को SCO चार्ट पर हस्ताक्षर किए गए तथा यह 19 सितंबर 2003 को लागू हुआ था|

    • जुलाई 2015 में उफा (रूस) में SCO ने भारत और पाकिस्तान को पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार करने का फैसला लिया|

    • भारत व पाकिस्तान दोनों ने जून 2016 में ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में SCO दायित्वों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए|

    • 9 जून 2017 को अस्ताना शिखर सम्मेलन में भारत व पाकिस्तान अधिकारिक रूप से पूर्ण सदस्य के रूप में SCO में शामिल हुए|

    • 4 जुलाई 2023 को ईरान को SCO का 9वां सदस्य बनाया गया| 

    • 4 जुलाई 2024 को बेलारूस को SCO का 10वां सदस्य बनाया गया


    • वर्तमान सदस्य

    • कुल- 10  

    • कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत, पाकिस्तान, ईरान, बेलारूस 


    • पर्यवेक्षक राष्ट्र- 2 अफगानिस्तान, मंगोलिया 


    • Note- भारत को वर्ष 2005 में SCO में एक पर्यवेक्षक बनाया गया था|


    • स्थायी निकाय

    • SCO मुख्यालय- बीजिंग

    • ताशकंद में क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (RATS) की कार्यकारी समिति|


    • आधिकारिक भाषाएं

    • रूसी और चीनी


    • अध्यक्षता

    • प्रतिवर्ष सदस्य देशों द्वारा रोटेशन के माध्यम से अध्यक्षता की जाती है|



    SCO की संरचना और कार्य प्रणाली-

    • SCO की संरचना का सबसे महत्वपूर्ण अंग इसकी निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था HSC (हेड ऑफ स्टेट काउंसिल) है, जिसकी सहायता के लिए एक दूसरी संस्था HGC (हेड ऑफ गवर्नमेंट काउंसिल) है|


    • राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (हेड ऑफ स्टेट काउंसिल) (HSC)-

    • यह SCO में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है|  

    • यह संस्था हर वर्ष सदस्य देशों में SCO शिखर सम्मेलन आयोजित करती है| इस बैठक का उद्देश्य SCO के कार्यकलाप से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेना और निर्देश देना होता है|


    • सरकार के प्रमुखों की परिषद (हेड ऑफ गवर्नमेंट काउंसिल (HGC)- 

    • यह संगठन की दूसरी सबसे बड़ी परिषद है| 

    • इस परिषद के प्रमुख वर्ष में एक बार मिलते हैं, जिसमें सदस्य बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करते है|  

    • यह परिषद संगठन के बजट को भी मंजूरी देती है| 


    • विदेश मंत्रियों की परिषद- 

    • यह परिषद भी नियमित बैठकें करती है, जहां वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ SCO की बातचीत पर चर्चा होती है| 


    • राष्ट्रीय समन्वयकों की परिषद

    • SCO के फ्रेमवर्क के भीतर सदस्य देशों के बहुपक्षीय सहयोग का समन्वय करती है|



    • 23वा शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन 2023-

    • भारत ने 3- 4 जुलाई 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की मेजबानी की|


    • 24वा शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन 2024-

    • अस्ताना, कज़ाकिस्तान में 3- 4 जुलाई, 2024

    • थीम- सुरक्षा और आर्थिक सहयोग


    • सरकार के प्रमुखों की परिषद (हेड ऑफ गवर्नमेंट काउंसिल (HGC) की 23वी बैठक 2024-

    • इस्लामाबाद, पाकिस्तान में, 15-16 अक्टूबर, 2024

    • थीम- क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, आतंकवाद का मुकाबला

    Close Menu