Q : 1057 "महिलाएं पैदा नहीं होती, बल्कि बनाई जाती है|" यह कथन किसका है?
- सीमान-द-बुआर 
- कैट मिलेट 
- मेरी वाल्स्टनक्राप्ट 
- मेरियम यंग 
Correct: (A) सीमान-द-बुआर
SOLUTIONS:
संरचनावादी नारीवादी-
- समर्थक- साइमन द बुअर 
- पुस्तक- The Second Sex 1949 
- साइमन द बुअर आमूल परिवर्तनवादी विचारक है| 
- यह कहते हैं कि “महिलाएं पैदा नहीं होती, बनाई जाती है|” 
- पुरुषों ने महिलाओं को देवी या दासी का दर्जा दिया है, लेकिन समानता का दर्जा कभी नहीं दिया इसलिए महिलाओं का विकास नहीं हो पाया है| 

 
Social Plugin