आज निर्बान पी के यादव सर के द्वारा आरपीएससी स्कूल व्याख्याता राजनीति विज्ञान सेकंड पेपर के लिए लाइव बैच व निशुल्क अध्ययन सामग्री तथा निशुल्क टेस्ट सीरीज के बारे में परिचर्चा की गयी|
निर्बान पी के यादव सर ने बताया कि लाइव बैच में सुचारू रूप से लाइव क्लास निर्बान क्लासेस एप के माध्यम से 06/11/2024 से शुरू की जाएगी| लाइव क्लास का समय 8:15 AM से 10:15 AM रहेगा|
निर्बान पी के यादव सर ने बताया कि इस लाइव बैच की सभी क्लासे स्टूडियो से लाइव रहेगी तथा नोट्स पीडीएफ के रूप में प्राप्त होंगे, जो प्रिंट करवाए जा सकेंगे| इस कोर्स में तीन तरह की टेस्ट सीरीज (वीकली टेस्ट सीरीज, टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज, आरपीएससी पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट सीरीज) भी शामिल रहेंगी, जिनका सॉल्यूशन भी रहेगा तथा टेस्ट सीरीज की पीडीएफ भी प्रिंट करवाई जा सकेगीं|
निर्बान पी के यादव सर ने बताया कि इस लाइव बैच के साथ प्रि-रिकार्डेड बैच व टेस्ट सीरीज 2.0 व 3.0 फ्री रहेगीं|
निर्बान पी के यादव सर ने बताया कि इस कोर्स को दीपावली फेस्टिवल ऑफर के तहत 65% फीस में छूट के साथ तथा 6 माह की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ प्राप्त किया जा सकता है|
कोर्स यहां से प्राप्त कर सकते हैं 👉👉👉 Nirban Classes App
इसके अलावा निर्बान पी के यादव सर के द्वारा बताया गया की जो विद्यार्थी निर्बान क्लासेस का कोर्स परचेज नहीं कर सकते है, वे विद्यार्थी भी निर्बान पी के यादव सर के द्वारा 35 प्रमाणिक पुस्तकों द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटेरियल, जिसने पिछले एग्जाम में 70% प्रश्नों को कवर किया, को निर्बान क्लासेज की वेबसाइट www.nirbanclasses.com पर निशुल्क रूप से पढ़कर अपनी तैयारी कर सकते हैं|
साथ में निर्बान पी के यादव सर ने यह भी बताया कि, निर्बान क्लासेज यूट्यूब चैनल पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 11:15 AM से 12:15 तक नि:शुल्क टेस्ट सीरीज चल रही है, जो सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क रहेंगी| इस टेस्ट सीरीज में प्रश्न, प्रश्नों के उत्तर एवं प्रश्न के प्रत्येक ऑप्शन का सॉल्यूशन करवाया जाता है| निर्बान पी के यादव सर ने यह भी बताया कि इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से लगभग 5000 से ज्यादा प्रश्न करवाए जाएंगे| ये प्रश्न टॉपिक वाइज होंगे|
School Lecturer New Live Batch Political Science 2nd Paper 2024-25
Renewal School Lecturer Course for Old Student
Test Series 2.0 & 3.0 (RPSC) School Lecturer Political Science 2nd Paper
Social Plugin