Ad Code

केनेथ ऐरो का असंभाव्यता प्रमेय मॉडल


 

केनेथ ऐरो का असंभाव्यता प्रमेय मॉडल-

  • पुस्तक- Social Choice and Individual Values 1951

  • इस मॉडल के अनुसार जहां दो से अधिक विकल्पों में लोकतांत्रिक चुनाव करना हो, वहां परिणाम संभवत उस प्रक्रिया से प्रभावित होगा, जिसका प्रयोग विकल्प चुनने के लिए किया गया हो| 

  • केनेथ ऐरो के अनुसार कोई भी मतदान प्रणाली सभी वांछित शर्तों को एक साथ पूरा नहीं कर सकती| 

  • मुख्य शर्त जैसे-

  1. सर्वसम्मति का नियम-

  • अगर सभी मतदाता किसी एक विकल्प को दूसरे से बेहतर मानते हैं, तो अंतिम परिणाम में भी वही बेहतर विकल्प होना चाहिए| 


  1. सार्वभौमिकता-

  • मतदाता किसी भी क्रम में अपनी पसंद व्यक्त कर सकें और यह मान्य हो| 


  1. असंबद्ध विकल्पों की स्वतंत्रता-

  • यदि दो विकल्पों के बीच निर्णय लेना हो, तो किसी तीसरे विकल्प के आने या हट जाने से दोनो विकल्पों के बीच परिणाम नहीं बदलना चाहिए| 


  1. अधिनायकवाद का अभाव

  • किसी एक व्यक्ति की पसंद ही हमेशा अंतिम निर्णय न बन जाए| 


  1. संगतता / पारगमनता (Transitivity / Consistency)

  • समाज की पसंद में संगतता/ पारगमनता होनी चाहिए|


  • इन सभी शर्तों को एक साथ पूरी करने वाली कोई भी मतदान प्रणाली संभव नहीं है अर्थात, लोकतंत्र में “संपूर्ण न्यायपूर्ण” (Perfectly Fair) मतदान प्रणाली असंभव है।

  • सभी मतदाताओं की पसंद अलग-अलग उम्मीदवार (वरीयता क्रम में) होते हैं, अत: यहाँ एक ‘चक्रीय विरोधाभास’ (Cycle Paradox) पैदा हो जाता है| यानी समाज की सामूहिक पसंद ‘संगत’ (consistent) नहीं रहती| 

  • केनेथ ऐरो के अनुसार लोकतंत्र में मतदाताओं की व्यक्तिगत पसंद को जोड़कर एक ‘संपूर्ण और तर्कसंगत सामूहिक निर्णय’ बनाना असंभव है| इसलिए हर चुनावी प्रणाली में कुछ न कुछ कमी रहेगी| 



Notes available for RPSC School lecturers and UGC-Net Political Science Subject 9660895656

Nirban Classes 📞 Call Support- 9660-895656 (Nirban P K Sir) 💬 Whatsapp- 9660-895656 (Nirban P K Sir) 👉App link-- https://play.google.com/store/apps/details?id=co.sansa.dinxk 👉Website link-- https://www.nirbanclasses.com/ 👉Telegram link-- https://t.me/nirbanclasses/ 👉Facebook page-- https://www.facebook.com/Nirban-classes-102795312234749 👉Instagram link-- https://www.instagram.com/nirbanclasses/ 👉Nirban Classes Youtube link-- https://youtube.com/@nirbanclassesjaipur?si=E35Da8T2A_JGPhVw


Close Menu