जटिल समानता-
- माइकल वाल्ज़र ने जटिल समानता का विचार पेश किया है|
- इनके अनुसार जटिल समानता का अर्थ है कि “किसी नागरिक की एक सामाजिक दायरे में स्थिति या एक सामाजिक वस्तु के संदर्भ में स्थिति, किसी दूसरे सामाजिक दायरे या किसी दूसरे सामाजिक वस्तु के संदर्भ में उसकी स्थिति में कटौती नहीं करेगी|” अर्थात जटिल समानता में किसी वस्तु का वितरण सभी समाजों में एक समान निष्पक्ष रूप से वितरित नहीं किया जा सकता| अलग-अलग समाज में सामाजिक वस्तुओं का वितरण भी अलग-अलग तरह से होगा|
- वाल्ज़र के अनुसार जॉन रॉल्स का यह मानना गलत है कि कि हर समाज में प्राथमिक वस्तुओं के एक समूह का सभी लोगों के बीच निष्पक्ष रूप से वितरण किया जाए|
Social Plugin