उपयोगितावादियों का अग्रगामी-
हॉब्स भौतिकतावादी व सुखवादी थे|
हॉब्स का मत है कि प्रत्येक व्यक्ति सुख की ओर आकर्षित तथा पीड़ा से दूर रहने वाला एक आत्म निहित तंत्र से अधिक कुछ नहीं है| बाद में इसे बेंथम ने उपयोगिता में स्वीकार किया है|
अतः हॉब्स को उपयोगितावादियों का पूर्वगामी या अग्रगामी कहा जाता है|
वेपर के अनुसार “हॉब्स पहला आधुनिक विचारक है, जिसने राज्य को मेल-मिलाप स्थापित करने वाली संस्था के रूप में देखा, इस दृष्टि से वह उपयोगितावादियों का पूर्वगामी है|”
हॉब्स में उपयोगितावादियों वाला दार्शनिक आमूलवाद व फ्रांसीसी विश्वकोशकर्ताओं का वैज्ञानिक बौद्धिकवाद है|
Social Plugin