राजनीतिक अर्थव्यवस्था संबंधी मिल के विचार-
जे एस मिल राजनीतिक क्षेत्र में तो विचार एवं अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान करके व्यक्तिवाद व उदारवाद का समर्थन करता है| वहीं आर्थिक क्षेत्र में उदारवादी मूल्यों के साथ समाजवादी मूल्यों का समावेश करता है, इसी कारण जे एस मिल को गुण सापेक्ष समाजवाद का अधिवक्ता कहा जाता है|
आर्थिक क्षेत्र में मिल पर व्यक्तिवाद की जगह समाजवाद की छाप दिखती है, इसलिए बार्कर कहता है कि “स्टूअर्ट मिल व्यक्तिवादी व समाजवादी युग को जोड़ने वाली कड़ी है|”
मिल के मत में व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का उपयोग करके इच्छानुकूल उत्पादन का अधिकार है|
मिल के मत में संपत्ति एक सामाजिक संस्था है तथा मानव जाति के लिए आवश्यक है| व्यक्ति अपनी संपत्ति दूसरे को दे सकता है|
मिल भू संपत्ति का भी समर्थन करता है|
मिल पूंजीपतियों व श्रमिकों के बीच सामंजस्य पैदा करने का प्रयास करता है| उसने प्रतिस्पर्धी व्यापार का समर्थन किया|
Social Plugin